Friday, September 12, 2025

हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत हिंदी पुस्तकों की प्रदर्शनी-2025

 






















हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी प्रतिवेदन

 

हिन्दी पखवाड़ा के अवसर पर हमारे विद्यालय में दिनांक12 सितंबर 2025 को हिन्दी पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों को हिन्दी साहित्य से जोड़ना तथा पठनपाठन की रुचि बढ़ाना था।

प्रदर्शनी का शुभारंभ हमारे सम्माननीय प्रधानाचार्य/मुख्य अतिथि श्री डी.बी सिंह  द्वारा रिबन काट कर किया गया। पुस्तकालय में हिन्दी की विभिन्न विधाओं की पुस्तकें सजाई गईं। इनमें मुंशी प्रेमचंदफणीश्वर नाथ ‘रेणुशिवानी जैसे महान लेखकों के उपन्यासमहादेवी वर्माहरिवंश राय बच्चन तथा रामधारी सिंह दिनकर की कविताएँप्रेरणादायी व्यक्तित्वों की जीवनियाँ तथा बाल साहित्य की पुस्तकें प्रमुख रूप से प्रदर्शित की गईं। इस डोरान कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों ने बारी-बारी से अध्यापकों के साथ इस हिंदी पुस्तक प्रदर्शनी का अवलोकन किया हिंदी विभाग के सभी शिक्षकों ने भी इस पुस्तक प्रदर्शनी को सफल बनाने के लिए अपना बहुमूलय योगदान दिया।